पिता के बचाव में आए दीपेन्दर हुड्डा, भाजपा को दी चेतावनी

9/5/2018 10:51:31 PM

अंबाला(अमन कपूर): हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा व राबर्ट वाड्रा पर दर्ज हुई एफआईआर को लेकर सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि यह राजनितिक द्वेष से दर्ज किया गया मामला है । उन्होंने कहा कि भाजपा ने विफलताओं को छिपाने के लिए मामला दर्ज करने का काम किया है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा मामला पहले दर्ज किया गया जांच की अनुमति बाद में मांगी जा रही है यह बताता है कि एफआईआर बहुत दबाव में दर्ज हुई है। इस दौरान भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा पर्दे के पीछे से झूठे मुकदमे दर्ज करवाने की बजाये खुले मैदान में आये।

वहीं सरकार द्वारा प्रदेश में कर्मचारियों पर लगाये गये एस्मा पर भी दीपेन्द्र हुड्डा ने अपनी प्रतिक्रिया दी। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि यह सरकार असंवेदनशील है। कर्मचारियों से बैठकर बातचीत होनी चाहिए लेकिन कर्मचारियों को बारी बारी हड़ताल करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इससे प्रदेश का नुकसान होता है। बता दें कि अंबाला में रोहतक से सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। दीपेन्द्र ने यहां सभी को 9 सितम्बर को पेहवा से शुरू होने वाली भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की जन क्रांति रथ यात्रा में हिस्सा लेने का न्यौता दिया।  

Shivam