सांसद दुष्यंत चौटाला ने ए.डी.सी. को लिखा पत्र

2/26/2017 4:13:17 PM

जींद:आदर्श गांव मखंड में सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गांव को जगमग करने के लिए लगी सोलर लाइट्स की क्वालिटी पर संदेह जताने के साथ-साथ गांव में लगने के लिए मंजूरी हुई लाइट्स से कम लाइट्स लगाने की जांच को लेकर सांसद दुष्यंत चौटाला ने ए.डी.सी. जींद आमना तास्मीन को पत्र लिखा। 17 फरवरी को लिखे गए ए.डी.सी. जींद को पत्र में सांसद ने लिखा कि आदर्श ग्राम योजना के तहत मखंड गांव को सोलर स्ट्रीट लाइट प्रोजैक्ट के तहत 60 लाइट्स लगाने के लिए 8 लाख रुपए की ग्रांट जारी की थी, जिसके अनुसार गांव में 60 लाइट्स लगाई जानी थीं। यहां पर लाइट्स तो लगाई लेकिन उनकी संख्या मंजूर हुई लाइट्स से कम है। इतना ही नहीं जो लाइट्स लगाई हैं वो काफी डी क्वालिटी की है जो 2 से 3 घंटे ही चल पाती हैं। यह लाइट्स जगमग योजना के तहत लगाई गई।

शिकायत पर करवाया निजी तौर पर सर्वे
सांसद ने बताया कि पूरे गांव को जगमग करने के लिए निजी तौर पर सर्वे करवाया गया जिसमें 7 गलियों में 60 लाइट्स की जरूरत बताई गई। इस पर 8 लाख रुपए की ग्रांट इन लाइट्स के लिए जारी की गई है। लाइट्स की क्वालिटी अच्छी नहीं होने, कम लाइट्स को लगा कर गोलमाल किए जाने की जानकारी गांव के सरपंच, प्रमुख व्यक्तियों ने पत्र लिखकर दी। मिली शिकायत पर निजी तौर पर गांव में लगाई गई लाइट्स की संख्या, क्वालिटी को लेकर पता किया तो सामने आया कि गांव में न तो लाइट्स की संख्या पूरी है न ही अच्छी क्वालिटी यहां पर लगाई गई है।