सांसद की अधिकारियों को चेतावनी, जनता के काम करें नहीं तो होगी कार्रवाई

3/9/2022 5:20:49 PM

रोहतक(दीपक): रोहतक में प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा घोषित किए गए विकास कार्यों की समीक्षा करने के लिए सांसद अरविंद शर्मा विकास भवन पहुंचे। जहां उन्होंने जिले के सभी अधिकारियों से चल रहे विकास कार्यों को लेकर सवाल जवाब किए। उसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि जनप्रतिनिधि का काम जनता के लिए काम करना होता है और अगर जिले के अधिकारी या कर्मचारी इसमें कोताही बरतेंगे तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।

यही नहीं उन्होंने कहा की पांच राज्यों के चुनाव परिणाम 10 मार्च को आने हैं और वे खुद पंजाब में चुनाव प्रचार के दौरान रहे हैं, एग्जिट पोल जो आंकड़े दिखा रहा है भारतीय जनता पार्टी उससे बहुत बेहतर प्रदर्शन करेंगी। एग्जिट पोल के आंकड़े चुनाव परिणाम नहीं होते हैं और जब चुनाव परिणाम आएगा तो सबको पता भी चल जाएगा। सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जो बजट पेश किया है उसमें हर वर्ग के हित का ध्यान रखा गया है। इसलिए इसको एक बेहतर बजट कहा जा सकता है। जहां तक विपक्ष के आरोप प्रत्यारोप है तो उनका काम केवल आलोचना करना है।

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Vivek Rai