बीजेपी ही नहीं कांग्रेस, बसपा-इनेलो के खिलाफ भी हर चुनाव लड़ेगी पार्टी: सांसद सैनी

5/25/2018 10:08:31 PM

चंडीगढ़(धरणी): कुरुक्षेत्र से बीजेपी के सांसद राज कुमार सैनी ने कहा है कि बीजेपी अगले चुनावों में जो 70 सीटें जीतने के ख्वाब देख रही है, इसमें से एक जीरो काट दे।  अगले चुनावों में लोकसभा की दस सीटों व विधानसभा चुनावों में 90 सीटों पर उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी। अगस्त तक उनकी नई पार्टी बन जाएगी व उसका नाम लोकतंत्र सुरक्षा मंच के इर्द-गिर्द ही होगा। 

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी केवल बीजेपी ही नहीं अपितु कांग्रेस, बसपा-इनेलो सभी के खिलाफ हर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने दो वर्ष पूर्व बीजेपी को अलविदा कह दिया है। बीजेपी ने उन्हें रखना है या निकलना है वह निर्णय भाजपा का है। वह सांसद हैं जनता की आवाज, समस्याएं, मुद्दे उठाना उनका दायित्व है, जिससे उन्हें कोई नहीं रोक सकता है। 

सैनी ने कहा  कि मिर्चपुर, हरसोला, रामायण, दुलीना व बगाना जैसे काण्ड पूर्व सरकारों में हुए, कांग्रेस व इनेलो अब इन्हीं मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए लगी हैं। इनेलो ने बसपा से तालमेल कर यही जाहिर किया है। जनता बहुत समझदार है, इनके बहकावे में आने वाली नहीं है। राजनैतिक स्वार्थों की पूर्ति के लिए ऐसे समझौते हो रहे हैं।

Shivam