वोट मांगने पहुंचे सांसद को झेलना पड़ा ग्रामीणों का विरोध, सभा छोड़कर लौटे

4/21/2019 11:31:34 PM

गोहाना (सुनील जिंदल): सोनीपत लोकसभा से बीजेपी उम्मीदवार रमेश कौशिक को एक बार फिर ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। रमेश कौशिक बरोदा हलके के छिछड़ाना गांव में वोट मांगने के पहुंचे थे, इस दौरान ग्रामीणों ने रमेश कौशिक के खिलाफ नारे लगाते हुए आरोप लगाया कि पिछले पांच साल के दौरान एक बार भी रमेश कौशिक उनके गांव में नहीं आए। इतना ही नहीं आज तक उनके गांव के लिए एक रुपए की ग्रांट तक नहीं दी।

ग्रामीणों ने कहा कि पिछले पांच सालों में कई बार सांसद के सोनीपत मिलने के लिए आए। उन्होंने उनके एक बार गांव के चबूतरे के लिए 25 लाख देने की बात कही, लेकिन आज तक वो ग्रांट भी नहीं आई। इस दौरान ग्रामीणों व बीजेपी समर्थकों में धक्का-मुक्की देखने को मिली, जिस कारण और रमेश कौशिक बीच में ही सभा को छोड़ कर निकल गए। 

इस पर कई ग्रामीणों ने कहा कि इन समस्याओं से सरकार को कोई सरोकार नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि सांसद गांव में पहली बार आए थे, तब कई वादे किए थे और ग्रामीणों ने उसे अपने गांव से जिता कर भेजा था, लेकिन उनके बाद रमेश कोसीक आज तक उनके गांव में एक बार भी नहीं आए। 

Shivam