''जब तक डीजीपी पद पर बने रहेंगे, निष्पक्ष जांच की उम्मीद नहीं'', IPS Suicide Case पर बोले सांसद वरुण मुलाना
punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 08:03 PM (IST)
यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : अंबाला के सांसद वरुण मुलाना ने वाई पूरन कुमार मामले में हाई कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में जांच और डीजीपी को तत्काल पदमुक्त करने की मांग की है। यमुनानगर में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जब तक डीजीपी पद पर बने रहेंगे, निष्पक्ष जांच की उम्मीद नहीं की जा सकती।
सांसद ने बताया कि वह मृतक की पत्नी और उनके विधायक भाई के साथ चंडीगढ़ प्रशासक से मुलाकात कर चुके हैं, जहां उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग रखी। उन्होंने आरोप लगाया कि दर्ज एफआईआर के कॉलम नंबर 7 में डीजीपी और एसपी के नाम शामिल नहीं हैं, जिससे कार्रवाई पर सवाल खड़े होते हैं।
एमपी ग्रांट को लेकर वरुण मुलाना ने कहा कि 5 करोड़ रुपये की वार्षिक राशि को 10 विधानसभा क्षेत्रों में बांटने पर प्रत्येक क्षेत्र को मात्र 54 लाख रुपये मिलते हैं, जो विकास कार्यों के लिए अपर्याप्त है। उन्होंने लोकसभा में इस मुद्दे को उठाते हुए या तो अनुदान राशि बढ़ाने या योजना समाप्त करने की बात कही।
रेल परियोजनाओं पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि यमुनानगर–चंडीगढ़ वाया साडोरा–नारायणगढ़ रेल लाइन का सर्वे पूरा हो चुका है, लेकिन सरकार की मंजूरी लंबित है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जल्द मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)