मिसेज इंडिया यू.के. इवेंट के फाइनल में पहुंची प्रवीन

4/1/2018 11:06:03 AM

गोहाना(ब्यूरो): गोहाना के आंवली गांव में जन्मी प्रवीन रानी इंग्लैंड में हो रहे मिसेज इंडिया यू.के. इवैंट के फाइनल में पहुंच चुकी हैं। वह ब्रिटेन में एजुकेशन बिजनेस से जुड़ी हैं और एक सफल बिजनेस वूमैन होने के साथ ही खूबसूरती के इस इवैंट का हिस्सा बन अन्य महिलाओं के लिए भी मिसाल बन गई हैं। प्रवीन फिलहाल पीएच.डी. कर रही हैं। 2011 में लंदन शिफ्ट होने के बाद उन्होंने एजुकेशन को ही अपना करियर बनाया। मिसेज इंडिया यू.के. के कई पड़ावों को पार कर प्रवीन अब इसके फाइनल में पहुंच चुकी है। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में विभिन्न देशों की महिलाओं ने हिस्सा लिया था जिन्हें अलग-अलग राऊंड में परखा गया और कई तरह की ट्रेनिंग भी दी गई।

प्रवीन के पति सुनील दहिया ने बताया कि इस इवैंट के हर राऊंड में प्रतिभागियों को न सिर्फ खूबसूरती, बल्कि उनके हुनर, कम्युनिकेशन स्किल्स व आत्मविश्वास के हिसाब से जज किया गया। यह इवैंट यू.के. में बसे भारतीयों के बीच बहुत लोकप्रिय है और इसका फाइनल 15 अप्रैल को होगा। प्रवीन लंदन कालेज ऑफ बिजनेस साइंसेज में डायरेक्टर और वाइस प्रेजीडेंट हैं। इसके अलावा लंदन में कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़ी हैं और वहां के विश्व हिंदू परिषद के मंदिर में हिंदी सिखाने का काम भी देखती हैं। प्रवीन को अपने हरियाणवी होने पर गर्व है और लंदन में रहते हुए भी वह अपनी संस्कृति नहीं भूली हैं।


 

Deepak Paul