जबरा फैन: धोनी से मिलने के लिए हरियाणा के छोरे ने शुरू की पैदल यात्रा, बोला- भगवान है मेरे

punjabkesari.in Saturday, Oct 30, 2021 - 09:57 AM (IST)

हिसार (विनोद): दुनिया में लोग किसी ने किसी के फैन है हिसार के हरियाणा  के छोटे गांव खेडी जालब  के रहने वाला अजय गिल माही जबरा फैन जो भारतीय क्रिकेट की टीम में रहे कैप्टन  एएस धोनी के जबरदस्त फैन है। अजय गिल माही विश्व में अकेले ऐसे क्रिकेटर युवा है जो धोनी अपना भगवान मानते है।  एमएस धोनी से मिलने के लिए दोबारा 1436 किलोमीटर की यात्रा के लिए पैदल निकल चुके है इससे पहले अजय गिल पैदल यात्रा करके रांची में एमएस धोनी के फार्म हाऊस पर पहुचे थे परंतु वे वहां नही मिले थे इस युवक में हिम्मत  जोश जूनून जजबात है अबकी बार वे धोनी से मिल कर लौटेगे।  
PunjabKesari
अजय गिल ने गांव बाबा संदोक नाथ मदिर में पूजा पाठ करके अपनी यात्रा शुरु की है। इस दौरान उनकी माता पूनम देवी  पिता के के गिल सहित अन्य परिजनों ने अजय को माथे पर टिका करके यात्रा के लिए रवाना किया। अजय ने बताया कि इस यात्रा के लिए पिता केके गिल, माता पूनम देवी, चाचा राजेश थिनर, चाचा नरेश, मामा रामकेश, प्रवीन गिल, डा. राकेश,  राजेश गिल, विनोद, अजीत, आशीष, विनोद,  कोच प्रंशात, प्राचार्य वर्षा राणा व खेडी  चौपटा के राजकीय कालेज के छात्र छात्राओं प्राचार्य स्टाफ ने पूरा स्टोप किया है। अजय गिल ने बताया कि वह गरीब परिवार से है उसकी आर्थिक दशा काफी कमजोर है और उसके पिता हेयर ड्रैसर का काम करते है। उसके पिता ने उसे जाने से मना कर दिया परंतु उसकी इच्छा थी वह पैदल जाएगा पर जरुर  जाएगा।

 ऐसे में आखिर उसकी जिद्द के सामने पिता को भी झुकना पडा। अजय गिल ने बताया कि उसे झारखंड पहुचते हुए 25 से 30 तीन लग जाएगे। युवक अपने हाथ में बैग और तिरंगा झंडा लेकर खेडी जाबल से जींद, गोहाना, सोनीपत दिल्ली, गाजियाबाद, दादरी, सिंकराबाद, बुलंदशहर, अलीगढ, ऐटा, कन्नोज, कानपुर,  परियागराज, ईलाहाबाद, वाराणसी, बनारस से चलते हुए आगे झरखंड का राची रिंग रोड पर एमएस धोनी के फार्म हाऊस पर पहुचेगा।  अजय गिल ने बताया कि झारखंड जाएगे और एमएस धुनी से मिलकर उनसे आर्शीवाद लेकर लौटेगे।
PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि अजय ने इससे पहले 29 जुलाई से यात्रा शुरु की थी और बाद में 14 अगस्त को हिसार में पहुचे थे।  दिन रात पैदल चलता गया और  1435 किलोमीटर की यात्रा तय करके झारखंड में पहुचा परंतु वहां एमएस धोनी नही मिले परंतु धोनी का चाहने वाले मिल गए।   इस दौरान उन लोगो ने इस युवक की हिमम्त को देखते हुए  फलाईट से उसके घर में पहुचाने का काम किया था। अजय का कहना है एमएस धोनी मेरे भगवान है मै उनके दर्शन करना चाहता और इस बार तो दर्शन करके रहूगा और इसके लिए आज  से पैदल यात्रा के लिए निकल चुका है। अजय ने बताया कि वह फिलहाल हिसार में सैट सोफिया स्पोर्टस एकेडमी में को प्रंशात से क्रिकेट खेल प्रशिक्षण ले रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static