उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए अलग से बनेगा एम.एस.एम.ई निदेशालय: दुष्यंत

6/29/2020 11:10:21 AM

चंडीगढ़ (बंसल) : उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में भी अलग से एम.एस.एम.ई निदेशालय गठित करने का निर्णय लिया गया है ताकि एक ही छत के नीचे उद्यमियों को विभागीय अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने औऱ उद्यम स्थापित करने के लिए अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सके। 

उपमुख्यमंत्री, जिनके पास उद्योग एवं वाणिज्य विभाग का प्रभार भी है, ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सेवा क्षेत्र को एम.एस.एम.ई में शामिल करने की घोषणा से प्रदेश के राजस्व में भी निश्चित रुप से वृद्धि होगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में भी अगस्त माह तक नई उद्यम प्रोत्साहन नीति-2020 को तैयार किया जा रहा है जिसमें  एम.एस.एम.ई पर मुख्य रुप से ध्यान केंद्रित किया जाएगा। 

ट्रेड फेयर व एग्जीबीशन के लिए ई-मार्कीट प्लेटफार्म
उन्होंने बताया कि एम.एस.एम.ई के लिए ट्रेड फेयर व एग्जीबीशन के लिए ई-मार्कीट प्लेटफार्म की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि उद्यमियों का डाटा उपलब्ध हो सके। हरियाणा सरकार ने इससे पहले भी एम.एस.एम.ई उद्यमियों के लिए कई अहम निर्णय लिए है। एम.एस.एम.ई उद्यमियों की बैंकों से संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए वित्त विभाग ने अलग से एक प्रकोष्ठ का गठन किया है। 
 

Edited By

Manisha rana