श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी! हरियाणा सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Monday, Jan 27, 2025 - 03:50 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा को लेकर घोषणा की है। सीएम ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा शुरू की थी। इस योजना के तहत हमने श्रीरामलला के दर्शन कराए। हरियाणा के 1,.80 लाख से कम आय वाले लोगों को इस योजना के तहत तीर्थ दर्शन कराए गए।  

सैनी ने कहा कि चुनाव के समय भी माता वैष्णों देवी और शिरडी साईं के दर्शन यात्रा को भी इस योजना में शामिल किया है।  आगे कहा कि महाकुंभ के लिए भी हरियाणा के लोगों को यात्रा शुरू कराई। बीते दिन ही महाकुंभ के लिए यात्रियों के 2 बसों को रवाना किया है। अगर आप भी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा के तहत धार्मिक स्थलों की यात्रा करना चाहते हैं और इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं कि कैसे अप्लाई करें....

क्या है तीर्थ दर्शन यात्रा

 हरियाणा सरकार प्रदेश के लोगों के भले के लिए समय समय पर योजना लाती रहती है। अब हरियाणा सरकार ने  राज्य के लोगो के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा शुरू की है। इस योजना के तहत लोगों को फ्री में तीर्थ स्थानों की यात्रा करवाई जाएगी । आज के इस लेख मे हम आपको इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी देगें ।

तीर्थ दर्शन यात्रा का लाभ 

  • हरियाणा तीर्थ यात्रा योजना में मुख्य लाभार्थी ऐसे बुजुर्ग होंगे जिनकी उम्र 60 साल से अधिक हो चुकी है।
  • इस योजना में लाभ महिलाएं और पुरुष दोनों को दिया जाएगा ।
  • योजन का लाभ लेने के लिए फैमिली इस मेंवार्षिक आय 180000 से कम होनी जरूरी है ।
  • योजना में 1 साल में अधिक से अधिक 250 बुजुर्गों को तीर्थ घुमाया जाएगा ।

 तीर्थ दर्शन यात्रा की पात्रता 

  • इस योजना में केवल हरियाणा के मूल निवासी होना चाहिए
  • आयु 60 साल से अधिक होनी चाहिए।
  • फैमिली आईडी में परिवार की सालाना आय 1.80 लाख से कम होनी चाहिए।

 तीर्थ दर्शन यात्रा के लिए दस्तावेज

  • परिवार पहचान पत्र
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • फैमिली आईडी में रजिस्टर मोबाइल नंबर
  • स्वास्थ्य प्रमाण पत्र

 तीर्थ दर्शन यात्रा में कैसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले आप ऑफिसियल वेबसाइट saralharyana.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद लिंक पर क्लिक करना होगा, फिर आपको पोर्टल पर अपनी लॉगिन करना है। 
  • अगर लॉगिन आईडी पासवर्ड नहीं है तो पहले खुद को रजिस्टर्ड करें।
  • लॉगिन होने के बाद आपको सर्च बॉक्स में तीर्थ दर्शन यात्रा सर्च करना है। 
  • इसके बाद इस योजना पर आपको क्लिक करके ओपन कर लेना है।
  • फॉर्म खुलने के बाद आपके ऐसा इंटरफेस दिखेगा, जो नीचे फोटो में दिख रहा है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static