नगर निगम के ठेकेदार की मनमानी: कर्मचारियों का वेतन 8 हजार, दिया जा रहा 5 हजार

6/15/2022 5:13:13 PM

पानीपत (सचिन) : पानीपत जिले के मॉडल टाउन नारायणा पार्क से मामला सामने आया है जहां नगर निगम के ठेकेदार द्वारा सुलभ शौचालयों के कर्मचारियों को 10 महीने से वेतन नहीं दिया गया। पार्क में वेतन लेने पहुंचे कर्मचारियों ने बताया कि टेंडर में हमारा 8 हजार रुपये प्रति महीना वेतन दिखाया गया है लेकिन ठेकेदार द्वारा उन्हें 5 हजार  वेतन दिया जा रहा है। 

कर्मचारियों ने बताया कि ठेकेदार ने पिछले 10 महीने से वेतन नहीं दिया है। जब इस बात का विरोध किया तो आज ठेकेदार ने वेतन देने के लिए बुलाया था लेकिन 2-2 हजार रुपये देकर टरकाने का प्रयास किया जा रहा है। इस बीच आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता नीलम परनामी भी पहुंची। उन्होंने भी ठेकेदार और नगर निगम पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाया। महिला कर्मचारियों ने ठेकेदार पर बदतमीजी करने के भी आरोप लगाए। साथ ही चेतावनी भी दी कि जब तक उनका पूरा वेतन नहीं दिया जाएगा तब तक वह सफाई का काम नहीं करेंगे। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Manisha rana