नगर निगम की कार्रवाई, किराया न देने पर दुकानों को किया सील

9/26/2020 2:56:56 PM

करनाल : पिछले लंबे समय से किराया जमा ने करवाने पर नगर निगम टीम ने शुक्रवार को 5 दुकानों को सील कर दिया। निगम अधिकारी जितेंद्र मलिक की अगुवाई में पहुंची टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम के साथ पुलिस बल भी मौजूद था। जिसके चलते शांतिपूर्वक तरीके से यह कार्रवाई की गई। 

जानकारी के मुताबिक कुछ दुकानदार नगर निगम की दुकानों पर बिना किराया जमा करवाने के लिए उन्हें बार-बार नोटिस को नजर अंदाज कर दिया। निगम ने दुकानदारों को शुक्रवार तक निगम में पहुंचकर नोटिस का जबाव देने को कहा था लेकिन कोई भी दुकानदार सुनवाई के दौरान नहीं पहुंचा। ऐसे में निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए 5 दुकानों को सील कर दिया और चेतावनी दी कि जब तक दुकानें बंद रहेंगी। यदि किसी ने भी सील तोड़ने या दुकान खोलने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई के दौरान दुकानदारों ने विरोध भी जताया। परंतु निगम अधिकारियों ने किसी की नहीं सुनी औऱ पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई को अंजाम देते हुए दुकानें सील कर दी। 

Manisha rana