नगर निगम की बड़ी करवाई, रातों रात 80 दुकानें सील

punjabkesari.in Friday, Jun 22, 2018 - 05:12 PM (IST)

गुरूग्राम(सतीश): साइबरसिटी गुरुग्राम के सदर बाजार में नगर निगम ने सीलिंग अभियान चलाया। शुक्रवार की सुबह से नगर निगम की टीम ने करीब सदर बाजार में करीब 80 दुकानों को सील किया। बता दें कि नगर निगम के अधिकारियों ने सदर बाजार के व्यपारियों के साथ एक बैठक की थी, जिसमें सुरक्षा को लेकर एक सहमति बनी थी।

PunjabKesari

निगम के ज्वाइंट कमिश्नर विवेक कालियां के मुताबिक निगम ने दुकानों के सामने अवैध तरीके से रेहड़ी लगाने वालों को समझाया था। दुकानदारों से सहमति के बाद इन्हें हटाने की बात कही गई थी, लेकिन दुकानदार अवैध कमाई के लिए इन रेहड़ी पटरी वालों को तरजीह दे रहे हैं ऐसे में निगम ने आज ये अभियान चलाया।

PunjabKesari

नगर निगम के अधिकारी की माने तो सिलिंग कार्रवाई से पहले कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं। बैठक में तो व्यापारी सहमती जताते हैं लेकिन उसके बाद उनपर कोई फर्क नहीं पड़ता ऐसे में इस कार्रवाई के बाद माना जा रहा है कि सदर बाजार से अवैध अतिक्रमण कम होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static