खोरी गांव में तोडफ़ोड़ के बाद नगर निगम ने शुरू किया मलबा उठाने का काम

7/8/2021 12:57:09 PM

फरीदाबाद(अनिल राठी): फरीदाबाद के खोरी गांव में तोडफ़ोड़ को लेकर हलचल एक बार फिर तेज हो गई है। कल गांव में तोडफ़ोड़ के दौरान डॉक्टरों की टीम को मौके पर मौजूद रहने के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ 10 एंबुलेंस तैनात रखने और 500 कोरोना जांच किट साथ रखने के भी आदेश दिए गए हैं। नगर निगम ने कल तोड़े गए कुछ मकानों के मलबे को उठाने का काम किया जा रह है ।
 
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा के अरावली वन क्षेत्र के खोरी गांव में अवैध रूप से बनाए गए लगभग 10,000 घरों को हटाने का निर्देश दिया है। जिसको लेकर प्रशासन ने हर स्तर पर पूरी तैयारी कर ली है। वहीं खोरी वासियों ने भी अपने आशियाने को बचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया हुआ है। 


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha