निकाय चुनाव: 21 जिलों में हुआ 70.4 फीसदी मतदान, रेवाड़ी में सबसे अधिक 84.6 प्रतिशत

6/19/2022 8:09:30 PM

डेस्क: हरियाणा की 18 नगर परिषद और 28 नगर पालिकाओं के लिए सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे खत्म हो गया है। प्रदेश की 46 परिषद और पालिकाओं के लिए कुल 70.4 फीसदी मतदान हुआ है। हरियाणा के 18 लाख 39 हजार 455 वोटर को इस चुनाव में वोट डालना था। लेकिन शाम 6 बजे तक 12 लाख 95 हजार 434 मतदाताओं ने अपना चेयरमैन और पार्षद चुनने के लिए वोट डाला है। बता दें कि फरीदाबाद को छोड़कर प्रदेश के 21 जिलों में आज मतदान हुआ है। आरामी 22 जून को मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा। 

रेवाड़ी में हुआ अधिकतम मतदान

हरियाणा के 21 जिलों में नगर निकाय के लिए हुए मतदान में रेवाड़ी जिला सबसे आगे रहा। जिले की वावल नगर पालिका के लिए 84.6 फीसदी मतदान हुआ। बता दें कि बावल नगर पालिका में प्रधान पद और 12 वार्ड के पार्षदों के लिए मतदान हुआ है। प्रधान पद के लिए 12 और पार्षद के लिए कुल 37 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे।  

प्रदेश के 7 जिलों में 75 फीसदी से अधिक रही वोटिंग की दर

हरियाणा के 7 जिलों में इस बार 75 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है। इन 7 जिलों में 79.3 फीसदी वोट के साथ गुरुग्राम दूसरे स्थान पर रहा। इसके बाद 78.2 प्रतिशत वोटिंग के साथ यमुनानगर तीसरे स्थान पर रहा। यमुनानगर की साढ़ौरा नगर पालिका में इस बार पहली बार चुनाव हुआ है। इसलिए लोगों ने उत्साह के साथ मतदान की प्रक्रिया में बढ-चढ कर हिस्सा लिया। इनके अलावा 77.5 फीसदी मतदान के साथ रोहतक चौथे और 77.3 फीसदी वोटिंग के साथ फतेहाबाद पांचवे  स्थान पर रहा। हिसार में 75.7 फीसदी, नूंह में 75.6 प्रतिशत और महेंद्रगढ़ में 75.5 फीसदी मतदान हुआ है।   

वोटिंग के मामले में पिछड़ा झज्जर

46 नगर पालिका और परिषद के चुनाव में झज्जर जिले में सबसे कम वोटिंग हुई है। जिले की दो परिषदों में कुल मिलाकर 61.7 फीसदी मतदान हुआ है। झज्जर और बहादुरगढ़ नगर परिषद में कुल 1 लाख 4 हजार 187 वोटरों ने मतदान किया है। जबकि वोटर लिस्ट में 1 लाख 68 हजार से अधिक मतदाताओं का नाम है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Vivek Rai