बहिष्कार के बावजूद पानीपत में वोटिंग शुरु, एक और दो नंबर बूथ को किया संवेदनशील घोषित

12/16/2018 9:02:39 AM

पानीपत(अनिल कुमार): प्रदेश में पांच जिलों में नगर निगम चुनाव को लेकर आज 7:30 बजे से वोटिंग शुरु हो चुकी है, जो लगभग साढ़े 4 बजे तक चलेगी। पानीपत जिले में एक और दो नंबर बूथ को संवेदनशील घोषित किया गया है। जहां पहले नंबर बूथ से मेयर पद के प्रत्याशी विजय जैन जो की भाजपा पार्टी से उम्मीद्वार हैं। वहीं बूथ नंबर दो से कॉंग्रेस प्रत्याशी अवदेश यादव उम्मीद्वार हैं।

पानीपत में कांग्रेस प्रत्याशी अवदेश यादव को इसलिए संवेदनशील घोषित किया गया है क्य़ोकि यहां के लोगों ने नगर निगम चुनाव का बहिष्कार किया था और प्रत्याशियों से वोट ना मांगने की भी अपील की थी। वहीं अब देखना होगा कि जिले के कितने प्रतिशत लोग वोटिंग करते हैं। 

करनाल(केसी अार्य): मेयर पद चुनाव के लिए वोटिंग करनाल में भी शुरु हो चुकी है, जहां इन चुनावों को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है. ताकि शांतिप्रिय वोटिंग को करवाया जा सके। इसी के चलते शहर के बूथ नंबर 9 में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने एसपी सुरेंद्र भोरियां और डीसी आदित्य दहिया भी पहुंचे

Deepak Paul