नगरपालिका कर्मियों के लिए खुशखबरी, मिलेगा 7वें वेतन आयोग का लाभ

6/29/2017 11:01:32 AM

चंडीगढ(संघी):हरियाणा सरकार ने नगरपालिकाओं, नगर परिषदों, नगर निगमों व नगर सुधार मंडलों में कार्यरत हजारों कर्मचारियों व अधिकारियों को भी 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों का लाभ प्रदान करने का फैसला किया है। इस फैसले से करीब 12 हजार कर्मचारियों को लाभ होगा।

इन कर्मचारियों को 1 जनवरी, 2016 से संशोधन वेतनमान देने के निर्णय पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने स्वीकृति प्रदान कर दी। इससे पालिकाओं पर 189 करोड़ रुपए का वार्षिक भार पड़ेगा। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने बताया कि इस संबंध में विभिन्न नगरपालिकाओं ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप मांग की थी कि पालिकाओं में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों को भी 7वें वेतन आयोग की सिफारिश अनुरूप लाभ दिया जाए।