Murder Case: सुनील हत्याकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार, गोलियों से भूनकर उतारा था मौत के घाट

punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 03:44 PM (IST)

पलवल (दिनेश कुमार) : पलवल अपराध जांच शाखा पुलिस ने गांव मित्रौल निवासी सुनील हत्याकांड में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी मनोज वर्मा ने बताया कि गत 25 मार्च को सुनील की 2 युवकों ने रंजिशन में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी, जिसमें शामिल दोनों आरोपियों को सीआईए की टीम ने गिरफ्तार किया है।

डीएसपी मनोज वर्मा के अनुसार मित्रोल गांव के रहने वाले रणजीत सिंह ने गत दिनांक 25 मार्च को पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने दीघोट रोड पर मकान बनाया हुआ है। 24 मार्च की शाम को वह पत्नी व परिचित के साथ अपने घर पर मौजूद थे। उसी दौरान उन्हें गोली चलने की आवाज सुनाई दी। उन्होंने बाहर की तरफ देखा तो मित्रोल गांव के रहने वाला सुनील उनके घर की तरफ भागते हुए आ रहे थे। उनके पीछे दो युवक भी गोली चलाते हुए उसके घर की तरफ भागते हुए आ रहे थे। इनमें से एक युवक मित्रोल गांव का रहने वाला राजू था। 

गोलियों से भूनकर की थी हत्या

शिकायत में बताया कि सुनील अपनी जान बचाने के लिए मेरे घर के अंदर घुस गया, तभी दोनों आरोपी भी आ गए। इसके बाद आरोपियों ने सुनील पर ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी। वारदात के संबंध में हत्या एवं अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। जिस पर कार्यवाही करते हुए सीआईए पलवल टीम ने 21 अप्रैल को इस हमले के मुख्य आरोपी तथा पांच हजार के इनामी आरोपी राजू उर्फ राजकुमार को नूंह रोड पर हुई मुठभेड़ में धर दबोच था। जिस पर हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी आदि संगीन धाराओं में करीब 30 मामले दर्ज है जिनमें अधिकतर मामलों में PO घोषित है।

आरोपी 4 दिन के पुलिस रिमांड पर

इस दौरान हुई मुठभेड़ पर एक अन्य मामला थाना शहर पलवल में दर्ज किया गया। जिसमें आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब प्रोडक्शन वारंट पर लेकर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड अवधि में आरोपी से वारदात में प्रयुक्त देसी पिस्टल एवं देसी कट्टा बरामद किया। आरोपी की निशानदेही पर मामले में सह आरोपी उत्तर प्रदेश के कीठम गांव के रहने वाले मोहन लाल को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जिसे आज पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static