हत्यारोपी पति पहुंचा सलाखों के पीछे, चुन्नी ले गला घोंट उतारा था मौत के घाट

4/8/2017 9:36:00 AM

पानीपत(अजय):अपनी पत्नी के चरित्र पर शक होने के कारण चुन्नी से गला घोंट उसे मौत के घाट उतारने वाला दोषी गत दिवस सलाखों के पीछे पहुंचता नजर आया। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर.सी. डिमरी की अदालत में उसे उम्रकैद की सजा सुनाई। इसके साथ ही आरोपी पर 10,000 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया, जो अदा न कर पाने की सूरत में आरोपी को 6 माह का अतिरिक्त कारावास भोगना पड़ेगा। गौरतलब है कि मूलरूप से गांव बौल्दी, दांग नेपाल का रहने वाला शशि उर्फ शशनाम पुत्र अमर सिंह पिछले करीबन 2 साल से सिद्धार्थ नगर पानीपत में अपनी पत्नी के मौसा धर्मबीर के साथ रह रहा था व राज रैस्टोरैंट में बतौर कुक काम करता था। 

उसे पिछले कुछ समय से अपनी पत्नी के चरित्र पर शक होने के कारण 24 अप्रैल 2016 को उसकी घर में ही गले की चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी थी। उसे अगले ही दिन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। जिसे अदालत में पेशकर 2 दिन के रिमांड पर लेने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। गत दिवस आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां डिप्टी डी.ए. धर्मेंद्र राणा की दलीलें व गवाही सुनने के बाद अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर.सी. डिमरी ने दोषी युवक को उम्रकैद की सजा सुनाई। इसके साथ ही आरोपी पर 10,000 रुपए जुर्माना भी लगाया गया, जिसे अदा न करने की सूरत में आरोपी को 6 माह का अतिरिक्त कारावास भी भोगना पड़ेगा।