मुरथल गैंगरेप केस: 22 नवंबर को फाइनल रिपोर्ट पेश करेगी SIT

11/6/2017 6:13:12 PM

सोनीपत(ब्यूरो): मुरथल के तथाकथित गैंगरेप मामले में SIT 22 नवंबर को फाइनल रिपोर्ट दायर कर सकती है। आज इस मामले में सोनीपत के डिविजन बेंच में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान डिविजन बेंच ने हरियाणा पुलिस को 19 फरवरी 2016 से लेकर 22 फरवरी 2016 तक मुरथल क्षेत्र से संबंधित अधिकारियों की कॉल डीटेल और गवाहों के बयान कोर्ट में पेश करने के निर्देश दिए हैं। इसमें IG, DIG, SSP और SHO जैसे अफसरों की कॉल डिटेल और 573 गवाहों के बयान शामिल हैं जिन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

वहीं एमिकस क्यूरी अनुपम गुप्ता ने दलीलें पेश करते हुए पुलिस जांच को गुमराह करने वाला बताया है और मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। पुलिस की तरफ से जांच कर रही एसआईटी ने मुरथल गैंगरेप की फाइनल रिपोर्ट जल्द पेश करने की बात कही है। इस मामले में 22 नवंबर को अगली सुनवाई होगी और एसआईटी का दावा है कि उसी दिन कोर्ट में वो फाइनल रिपोर्ट भी पेश करेगी। इसके अलावा आज सीबीआई काउंसिल सुमीत गोयल ने कैप्टन अभिमन्यु के 4 केसों, मुनक नहर के 4 केसों और सर्किट हाउस आगजनी मामले में अपनी सीलबंद रिपोर्ट कोर्ट में पेश की।