रेवाड़ी के मुस्लिम समाज ने दी कन्हैया लाल को श्रद्धांजलि, कहा- कुछ लोग बिगाड़ना चाहते हैं देश का माहौल

6/30/2022 4:24:57 PM

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : राजस्थान के उदयपुर में जिस तरह टेलर कन्हैया लाल की निर्मम हत्या कर दी गई उसके बाद से ही देश का माहौल गर्म है। उसी को लेकर सभी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है ताकि माहौल बिगड़ न जाए। रेवाड़ी के मुस्लिम समाज द्वारा टेलर कन्हैयालाल को श्रद्धांजलि भेंट की गई। जामा मस्जिद के इमाम रमजान खान ने कहा कि समाज की एकता और अखंडता को बिगाड़ने का अधिकार किसी को भी नहीं है। 

उन्होंने कहा कि जो भी अपराधी है उसे कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है और ऐसे दरिंदों को फांसी की सजा होनी चाहिए। मुस्लिम समाज के लोगों ने आज कन्हैया लाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उन्होंने कहा कि कुछ लोग हैं जो देश में जातिवाद का जहर फैलाकर उसकी अखंडता को तोड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यह किसी भी सूरत में होने नहीं दिया जाएगा। ऐसे दरिंदों की वह कड़ी निंदा करते हैं। श्रद्धांजलि देने वालों में मुस्लिम समाज की ओर से मौलवी रमज़ान, आफ़िज मोहम्मद तलहा, मौलाना मोहम्म उम्र, हाफ़िज़ मौजम, अनवारूल हसन, हसन अब्बास, शकूर खान, भाई कमरूदीन खान व सलमान खान मौजूद थे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana