हरियाणा के इन 6 जिलों में सरसों की खरीद फिर से हुई शुरू...किसानों ने जताई खुशी, कहा- मिल रहा बेहतर भाव

5/11/2023 3:42:04 PM

भिवानी (अशोक भारद्वाज) : हरियाणा सरकार ने आज 11 मई से दो दिन के लिए भिवानी सहित प्रदेश के छह जिलों में सरसों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य 5450 रूपये पर एक बार फिर से शुरू कर दी है। इसे लेकर प्रदेश के किसानों में खासा उत्साह है तथा वह अपनी स्टॉक की हुई सरसों की फसल को फिर से मंडियों में लेकर आ रहे हैं। 


इन जिलों में फिर से खरीद हुई शुरु 


बताया जा रहा है कि भिवानी के अलावा चरखी दादरी, झज्जर, महेंद्र, रेवाड़ी और नूह जिलों मे आज सरसों की खरीद फिर से शुरू की गई। प्रदेश सरकार के निर्देश पर हैफेड के मैनेजिंग डायरेक्टर ने इन छह: जिलों में सरसों की खरीद फिर से दो दिन के लिए शुरू करने के आदेश दिए है। ई-खरीद पोर्टल को फिर से सरसों की खरीद के लिए 11 व 12 मई दो दिनों के लिए खोल दिया गया है।



जिले में 10 लाख क्विंटल सरसों की खरीद पहले ही की जा चुकी पूरी


गौरतलब है कि भिवानी जिले में हैफेड द्वारा 10 लाख क्विंटल से ज्यादा की सरसों अब तक खरीद की है। लेकिन अभी भी बड़े स्तर पर किसानों ने भाव बढ़ने के अनुमान के चलते सरसों की फसल का स्टॉक रखा हुआ है। भिवानी जिला में इस बार तीन लाख एकड़ से अधिक भूमि पर सरसों की बिजाई की थी। मार्केट भाव 4300 से 5 हजार के बीच ही मिल रहा है। अब पोर्टल खुलने के बाद किसानों को न्यनूनतम समर्थन मूल्य 5450 रूपये पर फिर से अपनी सरसों की फसल बेचने का अवसर मिलेगा। भिवानी के मंडी सुपरवाईजर योगेश शर्मा ने बताया कि भिवानी जिले में चार हजार 306 किसानों की 15 हजार 457 क्विंटल सरसों खरीदी जानी बाकी है। इसके लिए प्रदेश सरकार के आदेश पर 11 व 12 मई को फिर से गेट पास की पर्चियां बनाई जा रही है तथा सुबह 8 बजे से लेकर सांय 5 बजे तक किसानों को सरसों खरीद के लिए पर्चियां काटकर दी जा रही है।

भिवानी अनाज मंडी में अपनी सरसों लेकर पहुंचे किसान रमेश, अमित, सोमबीर, कुलदीप व नरेंद्र ने बताया कि उन्होंने अपनी सरसों की फसल पिछले वर्ष अच्छा भाव मिलने के कारण स्टॉक की हुई थी, परन्तु बाजार भाव पांच हजार से नीचे चल रहा है। जबकि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 5450 रूपये के भाव से सरसों खरीद रही है। ऐसे वे अपनी स्टॉक की हुई सरसों को लेकर आज मंडी पहुंचे है, ताकि उन्हें सरसों का उचित भाव मिल सकें। किसानों ने बताया कि उन्हें मंडी में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अपनी सरसों खरीदने का अवसर मिला है। यह उनके लिए खुशी की बात है। इससे वह अपनी अगली कपास व बाजरे की बिजाई कर सकेंगे। किसानों ने प्रदेश सरकार से यह भी अपील की कि वह सरसों की खरीद 11 व 12 मई के अलावा एक सप्ताह तक खोलें, ताकि सभी किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरसो बेचने का अवसर मिल सकें।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Manisha rana