10 मई तक होगी सरसों की खरीद

4/7/2017 6:56:30 PM

रेवाड़ी (वधवा):केन्द्र सरकार की न्यूनतम समर्थन मूल्य खरीद योजना के तहत एफ.ए.क्यू. मानदंडों के अनुरूप हैफेड व नैफेड किसानों की सरसों की खरीद समर्थन मूल्य 3600 रुपए प्लस 100 रुपए प्रति कि्वंटल बोनस के साथ आगामी 10 मई तक खरीद करेगा। जिला उपायुक्त डा. यश गर्ग ने वीरवार को जिला सचिवालय में खरीद से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक लेते हुए दी। उन्होंने खरीद से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि किसानों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। 

उन्होंने बताया कि एक किसान से एक दिन में 25 कि्वंटल सरसों ही खरीदी जाएगी तथा सरसों सहकारी समिति की दुकान पर नई सब्जी मंडी बावल रोड पर सीधी किसानों से खरीदी जाएगी। डॉ. गर्ग ने बताया कि सरसों दिए गए मानक के अनुसार नैफेड के निरीक्षक की देख-रेख में की जाएगी तथा किसानों की सुविधा के लिए गांव वाइज शैड्यूल के हिसाब से किसानों से खरीद की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि 7 अप्रैल को गांव गुरावड़ा, बोलनी, गोकलगढ़, हांसाका, तिहाड़ा, लूखी, मनेठी, मूंदी, बूढ़पुर, रामपुरा, नैचाना और कापड़ीवास गांव के किसान सरसों की बिक्री कर सकेंगे। वहीं 8 अप्रैल शनिवार को गांव पाल्हावास, झाल, रोझूवास, मीरपुर, भुड़ला, पनवाड़, प्राणपुरा, खेड़ा मुरार, कसौली और माजरा गांव के किसान सरसों की उपज को मंडी में बिक्री के लिए लाएंगे।