MWB ने कैंसर पीड़ित पत्रकार अर्चना सेठी को दी 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 04:59 PM (IST)

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी): मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन के द्वारा कैंसर रोग पीड़िता अर्चना सेठी (चंडीगढ़) को एक लाख रुपए की आर्थिक मदद तथा दो अन्य पत्रकारों अनिल कुमार (हिसार) व सीमा मेहता (अंबाला) के परिजनों को उपचार के लिए क्रमश: 25 व 20 हजार रुपए की आर्थिक मदद की गई है। एसोसिएशन के उत्तर भारत के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी, कोषाध्यक्ष तरुण कपूर, प्रदेश मीडिया प्रभारी पवन चोपड़ा तथा अन्य पदाधिकारियों में राकेश गुप्ता, थानेश्वर शर्मा व कोमल रमोला ने सामूहिक रूप से इन्हें आर्थिक राशि के चैक वितरित किए। अधिक बीमार होने के कारण अर्चना सेठी खुद चैक ग्रहण करने नहीं पहुंच पाई। इसलिए एसोसिएशन की ओर से प्रेस क्लब चंडीगढ़ के पूर्व अध्यक्ष सुखबीर बाजवा के माध्यम से उन्हें एक लाख रुपए की राशि का चैक भेजा गया। इस दौरान मीडिया वेलबिंग एसोसिएसन के राजीव ऋषि, राजकुमार शर्मा, सीमा शर्मा भी मौके पर मौजूद रहे। 

इस अवसर पर एसोसिएशन के उत्तर भारत के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी ने कहा कि मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन पत्रकारों के कल्याण तथा बीमारी की अवस्था में निष्पक्ष भाव से सहायता करने वाली एकमात्र ऐसी संस्था है, जो पत्रकारों के हितों की सकारात्मक लड़ाई लड़ने के साथ उनके परिजनों को भी किसी भी विपदा में आर्थिक मदद करने में अग्रणी है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी एमडब्ल्यूबी के द्वारा कईं पत्रकारों की आर्थिक मदद दी गई है, जिसके चलते कईं, कैंसर पीड़ित, किडनी ट्रांसप्लांट व अन्य कईं रोगों से पीड़ित मीडिया कर्मियों की देवदूत के रूप में मदद की गई है। उन्होंने एमडब्ल्यूबी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उम्मीद जताई कि यह संगठन इसी प्रकार से पत्रकार कल्याण के लिए कार्य करता रहे। 

धरणी ने कहा कि चाहे पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल हो या फिर हरियाणा के मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी पत्रकार कल्याण के लिए कार्य करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे। हरियाणा के इतिहास में भारतीय जनता पार्टी के पिछले 10 सालों के शासन में सबसे अधिक पत्रकार जगत के कल्याण हेतू कार्य किए गए हैं, जिसमें पत्रकारों की सेवानिवृति पर पेंशन लगाए जाना भी भाजपा की ही देन है। उन्होंने कहा कि समय-समय मीडिया वेलबिंग की ओर से उठाई गई मांगों पर तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल व वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पत्रकारों की दो बड़ी मांगो को पूरा करने का काम किया है। इनमें किसी भी पत्रकार पर एफआईआर दर्ज होने पर उनकों मिलने वाली पेंशन और अन्य सुविधाएं बंद हो जाती थी और परिवार में एक से अधिक पत्रकार होने पर केवल एक को ही सरकार की ओर से पेंशन दी जाती थी, जिसे सरकार ने मीडिया वेलबिंग की मांग पर खत्म करन का काम किया है। अब पत्रकार पर एफआईआर दर्ज होने पर आरोप सिद्ध होने तक उसे सभी सरकारी सुविधाएं पूर्व की तरह से मिलती है। साथ ही परिवार में दो पत्रकारों के होने पर दोनों को ही पेंशन भी दी जाने का प्रावधान किया गया है। 

चंद्रशेखर धरणी ने कहा कि एमडब्ल्यूबी की ओर से पीड़ित पत्रकारों की लगातार आर्थिक सहायता की जा रही है। पत्रकारों की मदद के लिए बनी तीन सदस्यीय कमेटी की ओर से उक्त पत्रकारों को सहायता देने के लिए सहानुभूति पूर्वक विचार किया गया। इस पर एसोसिएशन की ओर से नियमानुसार उनकी मदद की गई है। इससे पूर्व भी एसोसिएशन की ओर से गंभीर व असाध्य रोगों से जूझ रहे प्रदेश के कईं पत्रकार साथियों की आर्थिक मदद की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि एमडब्ल्यूबी उत्तर भारत का एकमात्र ऐसा संगठन है, जोकि बिना किसी भेदभाव के उनके संगठन से नहीं जुड़ा होने के बावजूद भी सभी पत्रकरों की आर्थिक मदद करती है। इसके साथ ही पत्रकारों की 10-10 लाख रुपए की टर्म इंश्योरेंस व दुर्घटना पॉलिसी बिना किसी पत्रकारों से कोई शुल्क लिए करवाई जाती है। उन्होंने बताया कि हाल ही में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण के हाथों भी एमडब्ल्यूबी की ओर से विधानसभा सचिवालय में कईं पत्रकार साथियों को उनकी बीमारी के चलते इलाज के लिए आर्थिक मदद दिलाई गई थी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static