न.पा. का अतिक्रमणकारियों पर चला डंडा, 11 दुकानदारों के काटे चालान

2/13/2020 1:24:20 PM

महम (प्रीत) : महम नगरपालिका द्वारा बुधवार को शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। न.पा. अधिकारियों ने बाजार में अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कार्रवाई करते हुए 11 दुकानदारों चालान काटे। चालान काटकर न.पा. 22 हजार रुपए जुर्माना भी किया। चालान काटे जाने से खफा दुकानदार न.पा. सचिव नरेन्द्र सैनी व प्रधान फतेह सिंह से मिलने न.पा. भवन पहुंचे और चालान काटने का विरोध जताया।

सैनेटरी इंस्पैक्टर ब्रह्मजीत सिंह ने बताया कि कुछ दुकानदार पैसे लेकर दुकानों के सामने रेहड़ी लगवा रहे हैं। जबकि खुद भी दुकानों के सामने कई फीट तक कब्जा करके सामान रख रहे हैं। जिससे शहर से पैदल निकला मुश्किल हो रहा है।  2 महीने से शहर को अतिक्रमण मुक्त व स्वच्छ बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान प्लास्टिक की थैली प्रयोग करने, सीवरेज में गोबर बहाने, घरों के बाहर कचरा डालने के चालान किए गए थे। जबकि अवैध अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को स्वयं सामान हटाने की हिदायत दी गई थी।

हिदायत के बावजूद अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर 11 दुकानदारों के 2-2 हजार के चालान किए गए। उन्होंने बताया कि जब तक शहर अतिक्रमण मुक्त व स्वच्छ नहीं हो जाएगा अभियान जारी रहेगा। अतिक्रमण हटाने का विरोध किया तो चालान काटने के साथ कानून कार्रवाई भी की जाएगी। चालान काटने का विरोध जताने आए दुकानदारों को इस बारे में न.पा. सचिव व प्रधान ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं। अतिक्रमण हटाने वाली टीम में एस.बी.एम. राखी हुड्डा, राकेश, ललित, बंसी लाल व संजय व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Isha