खुले नामचर्चा घर, डेरा समर्थकों ने किया बलात्कारी बाबा राम रहीम का गुणगान

11/14/2017 3:28:18 PM

भिवानी(अशोक भारद्वाज): भिवानी में करीब 3 महीने बाद नामचर्चा घर की सील खुलते ही सिरसा डेरा प्रेमियों ने सत्संग करना शुरू कर दिया। डेरा समर्थकों द्वारा राम रहीम के जेल जाने के बाद पहला सत्संग किया गया। जिसमें सैंकड़ों डेरा प्रेमियों ने भाग लिया। इतना ही नहीं राम रहीम के भक्तों का कहना है कि उनमें बाबा के प्रति आस्था पहले से ज्यादा बढ़ी है। 

उल्लेखनीय है कि 25 अगस्त को राम रहीम के दोषी करार होने के बाद प्रशासन ने सारे नामचर्चा घर सील कर दिए थे। 9 नवंबर को प्रशासन ने नामचर्चा घर से सील हटाकर खोल दिया। नामचर्चा घर के खुलते ही डेरा प्रेमियों में पहले की तरह उत्साह दिखाई दिया। 
  
डेरा प्रेमियों का कहना है कि नामचर्चा घर में सत्संग अौर भंडारा पहले की तरह ही जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि भले ही राम रहीम को जेल हो गई हो लेकिन उनके प्रति उनकी आस्था कम होने की बजाय पहले से बढ़ी है। वे मानव अौर समाज सेवा के कार्य जारी रखते हुए इन्हें पहले से भी ज्यादा संख्या में करेंगे।