बाल विवाह निषेध अधिकारी ने नाबालिगा की शादी रुकवाई

2/19/2017 4:24:18 PM

जींद:ईगराह गांव में शुक्रवार रात जिला महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी कार्यालय ने एक नाबालिगा की शादी मौके पर पहुंचकर रुकवाई। जिला महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी करमिंद्र कौर को एक लड़की ने शिकायत दी कि उसकी सगाई ईगराह गांव में ईंट भट्ठे पर काम करने वाले सुधीर के साथ हो रखी है लेकिन अब सुधीर मेरे साथ शादी नहीं करके ईंट भट्ठे पर ही रहने वाली एक नाबालिग लड़की के साथ गुप्त तरीके से गोद भराई की रस्म के साथ ही शादी कर रहा है। इस पर कार्रवाई करते हुए सहायक बाल विवाह निषेध अधिकारी रवि लोहान महिला थाना पुलिस के साथ विवाह स्थल पर पहुंचे तो पाया गया कि दोनों के परिजनों द्वारा शादी की तैयारी की जा रही थी।

पुलिस टीम को देखते ही दूल्हे व उसके साथ आए परिजन मौके से फरार हो गए। इस मामले में जब लड़की के परिवारजनों से बातचीत की गई और लड़की के बालिग होने बारे उनसे कागजात मांगे गए तो वह कोई ऐसा सबूत पेश नहीं कर पाए जिससे साबित हो कि लड़की बालिग है। जब कोई सबूत पेश नहीं हुए तो लड़की के परिजनों ने बताया कि उनकी लड़की की उम्र करीब 17 वर्ष है और उन्हें कानून की जानकारी नहीं होने की वजह से गलती से ऐसा कर रहे थे। इस पर उसके परिवार के लोगों को समझाया कि यह विवाह नहीं हो सकता क्योंकि यह लड़की नाबालिग है इसलिए आप उसके बालिग होने तक का इंतजार करें ताकि कोई कानूनी अड़चन न आए। इस पर लड़की के परिजनों ने विवाह स्थगित कर दिया तथा लिखित बयान दिया कि लड़की के बालिग होने के बाद ही उसका विवाह करेंगे।