नफे राठी हत्याकांडः BJP नेता कर्मबीर राठी से पुलिस ने की पूछताछ, राठी बोले- हमारा प्लाट का विवाद जरूर है, लेकिन....

3/2/2024 6:26:50 PM

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़):  इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी हत्याकांड में एसआईटी ने लाइनपार थाने में शुक्रवार को आरोपियों से दिनभर पूछताछ की।  आज पुलिस ने  भाजपा नेता और पूर्व चेयरमैन कर्मबीर राठी से भी पूछताछ की। इस दौरान कर्मबीर राठी ने कहा कि  हम बेकसूर हैं। हमारा इस हत्या से कोई संबंध नही है। हमे भी दुख है कि ऐसी वारदात हुई । कर्मबीर ने बताया कि हमारा प्लाट का विवाद जरूर है, लेकिन मामला कोर्ट में चल रहा है।

गौर रहे कि इससे पहले कांग्रेस नेता विजेंद्र राठी और संदीप राठी से पुलिस ने करीब चार घंटे तक पूछताछ की। वे सुबह के समय 11 बजे लाइनपार थाने में पहुंच गए थे और दोपहर 3 बजे तक उनसे पूछताछ हुई। सूत्रों से पता चला है कि पुलिस ने नप की पूर्व चेयरपर्सन शीला राठी के पति विजेंद्र राठी व संदीप राठी से इनेलो परिवार के साथ विवाद और लेनदेन संबंधी पूछताछ की गई। उन्होंने पुलिस को स्पष्ट बताया कि नफे सिंह परिवार से उनका कभी कोई विवाद नहीं रहा है। कांग्रेस नेता विजेंद्र राठी 15 बार बहादुरगढ़ बार एसोसिएशन के प्रधान रह चुके हैं। उनके बेटे संदीप राठी पेशे से वकील हैं। कांग्रेस नेता संदीप राठी का कहना है कि वह पुलिस जांच में सहयोग के लिए हर समय तैयार हैं। नफे सिंह हत्याकांड से उनका कोई लेना-देना नहीं है। पीड़ित परिवार के साथ उनकी संवेदनाएं हैं।

Content Writer

Isha