नफे सिंह राठी हत्याकांड: संदिग्धों को विदेश भागने से रोकने के लिए पुलिस ने कसा शिकंजा, हवाईअड्डों पर अलर्ट

punjabkesari.in Monday, Mar 04, 2024 - 11:43 AM (IST)

बहादुरगढ़ : हरियाणा के बहादुरगढ़ में इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी की जान लेने वाले शूटर्स तक पहुंचने के लिए हरियाणा व दिल्ली पुलिस की कई टीमें लगातार दबिश दे रही थी। आज नफे सिंह हत्याकांड मामले में दो शूटरों को गोवा से गिरफ्तार किया गया है। जबकि दो अन्य फरार बताए जा रहे है। हत्यारे देश छोड़कर न भागने पाए, इसको लेकर पुलिस ने हवाईअड्डो पर अलर्ट कर दिया है। 

ये दो शूटर गोवा से काबू 

nafe singh rathi murder case 2 shooters arrested from goa

जांच अधिकारी ने बताया कि अपराध में इस्तेमाल की गई कार भी रेवाडी रेलवे स्टेशन से बरामद की गई है और यह अनुमान लगाया गया है कि हमलावर भागने के लिए वहां से ट्रेन में चढ़े होंगे। उनकी गतिविधि का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। जांच के दौरान पता चला कि हमलावर अपराध को अंजाम देने के बाद गुरुग्राम से रेवाड़ी की ओर भाग गए थे, लेकिन इस बात का अंदाजा नहीं था कि उन्होंने दूसरी जगह जाने के लिए अपनी कार को रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर पार्क किया था। उन्होंने कहा कि चूंकि हमलावरों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए विदेश भागने के लिए हवाई मार्ग का सहारा लिया होगा। उत्तर भारत के सभी हवाई अड्डों को भी उनके बारे में सूचित कर दिया गया है और उनकी तस्वीरें भी प्रसारित की गई थीं।
 

ये दो शूटर फरार

PunjabKesari

झज्जर के एसपी अर्पित जैन ने पुष्टि की कि सभी संदिग्धों की तस्वीरें हवाई अड्डे के अधिकारियों को भेज दी गई हैं और कहा गया है कि पुलिस टीमें उन्हें गिरफ्तार करने के लिए सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। 

यह भी पढ़ें : Big Breaking: नफे सिंह राठी हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 2 शूटर गोवा से गिरफ्तार
 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static