JP Dalal के बयान से नायब सैनी ने किया किनारा, दिया ये बड़ा बयान
punjabkesari.in Thursday, Nov 30, 2023 - 01:04 PM (IST)
सोनीपत (सन्नी) : बीजेपी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी बुधवार को सोनीपत पहुंचे थे, जहां एक रोड शो का आयोजन किया गया और उसके बाद जनसभा को भी संबोधित किया गया। नायब सिंह सैनी कृषि मंत्री के बयान का भी बचाव करते नजर आए। इस दौरान वह कांग्रेस पार्टी पर भी जमकर बरसे और कहा कि कांग्रेस पार्टी में भ्रष्टाचार का शासन था और बीजेपी पार्टी में विकास का शासन है।
नायब सिंह सैनी ने कहा कि वह इतने बड़े स्वागत के लिए सोनीपत की जनता का दिल से धन्यवाद करते हैं। उन्होंने एक बार फिर दावा किया है कि प्रदेश और देश में बीजेपी पार्टी सरकार बना रही है। कृषि मंत्री जेपी दलाल के बयान के बाद खापों का विरोध सामने आ रहा है। वहीं उनके बयान का प्रदेश अध्यक्ष ने किनारा कर दिया। उनके बयान को व्यक्तिगत विषय बताया और कहा कि पार्टी का इससे कोई भी विषय नहीं है। बीजेपी पार्टी 36 बिरादरी को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है और सभी का समान विकास कर रही है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)