बाढड़ा पहुंची नैना चौटाला, नगर पालिका को लेकर कहीं ये बात

12/22/2022 11:55:55 PM

बाढड़ा(शिव कुमार): बाढड़ा नगर पालिका को लेकर एक साल से चला आ  धरने से दूरी बनाने वाली विधायक नैना चौटाला ने कहा कि उनके हस्ताक्षर के बिना पालिका रद्द नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के धरने के बीच पहुंचने वाले लोगों को कहा कि राजीतिक रोटियां रेकने के लिए वहां पहुंच रहे थे। बाढ़डा को नगर पालिका का दर्जा रद्द करवाने का श्रेय अपने आप को दे रही है।

बता दें कि नगर पालिका का दर्जा खत्म करवाने को लेकर ग्रामीण 73 दिनों से धरने पर बैठे रहे। इस बीच कई नेताओं ने ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उन्हें आश्वासन दिया,लेकिन जेजेपी का कोई भी नेत ग्रामीणों का सुध लेने नहीं पहुंचा था। वहीं अब नगर पालिका का दर्जा रद्द होने के बाद पहली बार बाढड़ा पहुंची। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनके लिखकर दिए बिना और डिप्टी सीएम और सीएम की मर्जी के बिना नगर पालिका रद्द नहीं हो सकती थी। वहीं ग्रामीण नगर पालिका का दर्जा रद्द करवाने में अपना संघर्ष और कृषि मंत्री जेपी दलाल द्वारा करवाए गए जनमत संग्रह को मान रहे हैं,जबकि नैना चौटाला इसका श्रेय अपने को दे रही हैं। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

 

Content Editor

Ajay Kumar Sharma