दिवंगत पुलिसकर्मी को शहीद का दर्जा दिलाने के लिए मुख्यमंत्री से करूंगी बात: नैना चौटाला

1/4/2020 2:31:24 AM

चंडीगढ़ (धरणी): जननायक जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री एवं बाढड़ा की विधायक नैना सिंह चौटाला ने कहा कि हरियाणा पुलिस के दिवंगत सब इंस्पेक्टर धर्मवीर ने अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा से निभाई और अपराधियों से लोहा लेते हुए अपनी जान गंवाई है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में वे स्वयं मुख्यमंत्री से बात करेंगी और सब इंस्पेक्टर धर्मवीर को न केवल शहीद का दर्जा दिलाने का प्रयास करेंगी बल्कि पुलिस का सर्वोच्च वीरता पुरस्कार दिलाने का प्रयास करेंगी।

विधायक नैना सिह चौटाला शुक्रवार को मकड़ानी गांव में हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करने आई हुई थी। इस दौरान ग्रामीणों ने नैना चौटाला को एक मांग पत्र भी सौंपा जिसमें मांग की गई थी कि धर्मवीर को शहीद का दर्जा दिया जाए। ग्रामीणों ने बताया कि 8 सितंबर 2017 को महेंद्रगढ़ कोर्ट में कैदियों को पेश करते समय कैदियों के हथियारबंद साथियों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया था और उस दौरान फायरिंग में ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर धर्मवीर को सिर में गोली लगी थी। 

करीब 27 महीने तक जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे धर्मवीर ने गत 30 दिसंबर को अंतिम सांस ली थी। नैना चौटाला ने परिवार को ढांढस बंधाया और कहा कि दुख की इस घड़ी में उनके साथ हैं और सरकार से मिलकर यथासंभव मदद करवाई जाएगी।

Shivam