दिल्ली से हरियाणा के इस जिले तक बनेगा "नमो भारत कॉरिडोर", केबल शिफ्टिंग की तैयारी तेज
punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 05:07 PM (IST)

हरियाणा डेस्क : दिल्ली से करनाल तक प्रस्तावित नमो भारत कॉरिडोर पर निर्माण कार्य शुरू होने से पहले ज़मीन पर तैयारियां तेज हो गई हैं। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्रीय परिवहन निगम (NCRTC) ने सड़क चौड़ीकरण और टेलीकॉम तारों की शिफ्टिंग के लिए निविदा जारी कर दी है। हालांकि इस परियोजना को केंद्र सरकार की अंतिम स्वीकृति अभी नहीं मिली है, लेकिन शुरुआती कामों के लिए निगम ने प्रक्रिया आगे बढ़ा दी है।
अधिकारियों के अनुसार, कॉरिडोर पर निर्माण शुरू होते ही ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित न हो, इसके लिए पहले सड़क चौड़ीकरण किया जाएगा। साथ ही कॉपर और ऑप्टिकल फाइबर केबल, बिजली के खंभे, पाइपलाइन और अन्य उपकरणों को हटाकर पुनर्स्थापित किया जाएगा। ठेकेदार को सभी मौजूदा टेलीकॉम तारों की पहचान कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करनी होगी। NCRTC की मंजूरी के बाद ही शिफ्टिंग का कार्य शुरू होगा।
100 किलोमीटर हिस्सा हरियाणा में होगा
कुल 136 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर में से 100 किलोमीटर का हिस्सा हरियाणा से होकर गुज़रेगा, जबकि 36 किलोमीटर का मार्ग दिल्ली में होगा। इसे 3 खंडों में बांटा गया है, जो सराय काले खां से अलीपुर, अलीपुर से समालखा तक और समालखा से करनाल न्यू ISBT तक होगा।
यह परियोजना पूरी होने के बाद हरियाणा के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। अनुमान है कि दिल्ली से करनाल की यात्रा मात्र 90 मिनट में पूरी होगी। वहीं, कश्मीरी गेट से मुरथल तक का सफर 30 मिनट, इंद्रप्रस्थ से सोनीपत तक 35 मिनट और कश्मीरी गेट से पानीपत तक केवल एक घंटे में तय किया जा सकेगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)