कुएं में गिरा नंदी, 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला बाहर

11/26/2019 5:09:40 PM

सोनीपत(पवन राठी): केंद्र और हरियाणा सरकार ने गोवंश की सुरक्षा के लिए और रख रखाव के लिए पूरे प्रदेश में नंदी शालाओ का निर्माण कराया है। लेकिन सोनीपत की सड़कों पर गोवंश आमतौर पर खुलेआम घूमते देखे जा सकते हैं।

बीती देर रात सोनीपत के दिल्ली रोड पर गंदे नाले के साथ खाली पड़े एक प्लाट में बने कुए में एक गोवंश गिर गया, जिसको आज गोरक्षा दल के सदस्यों ने बड़ी मेहनत के साथ बाहर निकाला।  इस संबंध में सूचना डीसी ऑफिस में दी गई, लेकिन जब इसे निकालने कोई न पहुंचा तो गोरक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने खुद ही एक जेसीबी मशीन मंगाई और खुद ही इस बछड़े को कड़ी मेहनत से बाहर निकाला।

इस पूरे मामले में गोरक्षा दल के कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगो ने बताया कि हमने डीसी ऑफिस में कई फोन किए लेकिन अभी तक कोई भी यहां नही आया हमने खुद ही इस गोवंश को बाहर निकाला है।

Isha