नप चैक घोटाले में गिरफ्तारियों का दौर जारी, कोर्ट में सरैंडर करने जा रहा नगर परिषद का कैशियर काबू

3/31/2022 8:55:16 AM

भिवानी : नगर परिषद चैक घोटाले की जांच स्टेट विजीलैंस को सौंपने के बाद अब आरोपियों की धरपकड़ और तेज हो गई है। विजीलैंस ने बुधवार को मुख्य आरोपी नगर परिषद के कैशियर संजय बंसल को भिवानी कोर्ट के पास से काबू किया है। बताया जाता है कि कैशियर कोर्ट के माध्यम से सरैंडर करने के लिए जा रहा था, लेकिन विजीलैंस ने उसे कोर्ट के बाहर से ही काबू कर लिया। इस मामले में पुलिस को अब तक चकमा दे रहे हांसी गेट स्थित सखी कंगन पैलेस के मालिक विनोद ने कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई है,जिस पर जल्द ही सुनवाई हो सकती है।

नगर परिषद चैक घोटाले में स्टेट विजीलैंस के इंस्पैक्टर कुलवंत सिंह के नेतृत्व में आरोपी नप के निवर्तमान चेयरमैन रण सिंह यादव व तत्कालीन कार्यकारी अधिकारी संजय यादव को गिरफ्तार कर 4 दिन के रिमांड पर लिया है। इन दोनों को विजीलैंस टीम दिल्ली लेकर गई है। वहां पर कई फर्म मालिकों के ठिकानों का खुलासा हुआ था। इसके साथ ही अपने रिश्तेदार के खाते में करीब साढ़े लाख रुपए की राशि डलवाने के आरोप में कार्यकारी अधिकारी संजय यादव को जांच टीम जयपुर लेकर गई है। पुलिस को इन दोनों से लाखों रुपए की नकदी व फोन बरामद करने हैं, जिसके लिए विजीलैंस द्वारा गहनता से जांच की जा रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Manisha rana