नपा की लापरवाही, 2 घंटे मौत से जूझता रहा गहरे गड्ढे में गिरा सांड(video)

8/19/2018 4:01:35 PM

गुरुग्राम(सतीश राघव): 26 मार्च 2018 वह तारीख है जिस दिन पटोदी सब डिवीजन के जल आपूर्ति एवं अभियांत्रिकी विभाग द्वारा बरती गई गंभीर लापरवाही के चलते दो मजदूरों की मौत हो गई थी, लेकिन इस हादसे के बाद भी शासन प्रशासन ने कोई सबक नहीं लिया और अाज सुबह फिर ऐसा ही हादसा हेली मंडी क्षेत्र में घटित हो गया है, जहां एक सांड प्रशासन द्वारा सीवर के लिए खोदे गड्डे में गिर गया। हालाकि गनीमत रही कि इस हादसे में सांड की जान बच गई, जिसे दो घंटे की कड़ी मशक्त के बाद बाहर निकाला गया। 

स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना रविवार सुबह करीब 5:30 बजे की है, जहां प्रशासीवरेज डालने के लिए गहरा गड्ढा खोदकर छोड़ा हुआ है, जिसके चारों तरफ कोई ठोस प्रबंध नहीं किया गया है। इस कारण ही लगभग 20 फुट गहरे खड्डे में एक बेजुबान सांड गिर गया और 2 घंटे तक मौत से जूझता रहा। जिसे  2 घंटे की कड़ी मशक्कत और मेहनत के बाद में जैसे-तैसे बाहर निकाला गया। वहीं इस हादसे के बाद जल आपूर्ति एवं अभियांत्रिकी विभाग द्वारा बरती गई लापरवाही के चलते लोगों में रोष है। 
 

Deepak Paul