नारकोटिक्स ब्यूरो ने नशा तस्करों को पकड़ने के लिए चलाया सर्च अभियान, 20 घरों में की गई छापेमारी

12/9/2022 5:38:55 PM

सिरसा (सतनाम): हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स ब्यूरो द्वारा नशा तस्करी में शामिल में लोगों की धड़-पकड़ के लिए जेजे कॉलोनी में एक सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान लगभग 20 घरों में छापेमारी की गई, लेकिन कहीं से कुछ भी बरामद नहीं हुआ। इन घरों के लोग तस्करी के मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं और उन्हें जमानत भी मिल चुकी है। पुलिस को सूचना मिली कि वह फिर से नशा तस्करी कर रहे है। जिसके बाद यह अभियान चलाया गया।

हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स ब्यूरो कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए डीएसपी प्रदीप यादव ने बताया कि विशेष सर्च आप्रेशन चलाया गया। इसी स्पेशल ट्रेंड के लिए डॉग स्कवायड की टीम को भी साथ लिया गया था। हर एक पहलुओं की जांच की गई, लेकिन कहीं से भी नशा नहीं मिला। उन्होंने कहा कि लोगों को यह संदेश दिया गया है कि अगर वे दोबारा से तस्करी करेंगे तो उनके खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

 

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)       

 

Content Editor

Ajay Kumar Sharma