नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को मिली बड़ी कामयाबी, 10 लाख की स्मैक के साथ युवक को किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Feb 25, 2023 - 04:05 PM (IST)

यमुनानगर(सुमित): हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। टीम ने 210 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है। युवकी की पहचान करनाल के मुंडी गढ़ी के शोयब के रूप में हुई है। आरोपी को कोर्ट में पेश करनी की तैयारी की जा रही है,जिससे मामले का पर्दाफास हो सके।
वहीं हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा नशे पर प्रहार जारी है। इसी कड़ी में गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए खुरदी यमुना नहर पुल के पास से शोएब नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। सूचना मिली थी कि वह स्मैक तस्करी करता है। उसी सूचना पर जब खुरदी पुल के पास जब रेड की गई तो उस दौरान शोयब के कब्जे से 210 ग्राम स्मैक मिली है। जिसकी बाजार में कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है। वहीं शुरुआती जांच में यह पता चला कि स्मैक तस्करी का तार यूपी से जुड़ा हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)