Raid: नारकोटिक्स विभाग ने भिवानी में नशा तस्करों के घरों में की रेड, लोगों में हडकंप

3/10/2024 8:34:05 PM

भिवानीः नारकोटिक्स विभाग की टीम ने भिवानी शहर के हालु महोल्ला व आसपास के इलाकों में निरीक्षक देवेंद्र की अगुवाई में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान उनके साथ प्रशिक्षत कुत्त भी थे। हालांकि टीम को छापेमारी के दौरान कोई नशीला पदार्थ नहीं मिला, लेकिन टीम की छापेमार कार्रवाई के बाद क्षेत्र के लोगों में हडकंप मच गया। 
 
अल सुबह अचानक नारकोटिक्स विभाग की टीम प्रशिक्षत कुत्तों के साथ हालु महोल्ला में पहुंची। लोग कुछ समझ पाते कि इससे पहले टीम ने कुत्तों के साथ घरों में नशीला पदार्थ तलाशना आरंभ कर दिया। टीम ने करीब आधा दर्जन मकानों में इस तरह का अभियान चलाया। टीम को तलाशी के दौरान कुछ नहीं मिला, लेकिन टीम के इस तरह से अचानक अभियान चलाए जाने की वजह से लोगों में हडकंप मच गया।

नारकोटिक्स विभाग भिवानी के निरीक्षक देवेंद्र ने बताया कि नशा नाश की जड़ है। इसको जड़ मूल से खत्म करने के लिए अभियान चलाया हुआ है। साथ ही उन्होंने बताया कि अगर कोई व्यक्ति नशा छोड़ऩा चाहता है तो वे दवाई या नशा मुक्ति केंद्रों में दाखिल करवा कर उनका नशा भी छुड़वाने में मदद करते है, ताकि नशे की दलदल से व्यक्ति को बाहर निकाला जा सके। 

Content Writer

Isha