सिरसा से 1 करोड़ रुपये की कीमत का नशीला पदार्थ बरामद, नशे से भरी हुई थी गाड़ी

punjabkesari.in Thursday, Aug 28, 2025 - 08:24 PM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह) : सिरसा जिले के डिंग थाना क्षेत्र में सीआईए ऐलनाबाद ने नशीले पदार्थों की बड़ी खेप पकड़कर तस्करी नेटवर्क को करारा झटका दिया है। टीम ने एक लाल रंग के कैंटर से 1548 किलो 170 ग्राम चूरा पोस्त जब्त किया। इस दौरान दो आरोपी सदाम हुसैन और नादर खान उर्फ बाटिया निवासी हथुनिया, प्रतापगढ़ (राजस्थान) को गिरफ्तार किया गया, जबकि दो अन्य साथी मौके से फरार हो गए।

सीआईए ऐलनाबाद के प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर और एएसपी फैसल खान ने बताया कि यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश के सहारनपुर थाने की एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स से मिली सूचना पर की गई। सूचना के आधार पर डिंग रोड स्थित पतली डाबर बस स्टैंड पर देर रात नाका लगाया गया। सुबह करीब 4 बजे एक नीले तिरपाल से ढका कैंटर रोककर तलाशी ली गई। इसमें से 77 प्लास्टिक के कट्टे बरामद हुए हैं, जिनमें डोडा पोस्त भरा हुआ था।

पुलिस ने बरामद माल और वाहन को नियमानुसार सील कर जब्त कर लिया। जब्त किए गए नशीले पदार्थ की अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static