जेजेपी के प्रदेश सचिव ने पार्टी को कहा अलविदा; कांग्रेस में हुए शामिल हुए नरेश जून, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने पहनाया पटका

punjabkesari.in Saturday, Apr 13, 2024 - 02:08 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण कुमार धनखड़): लोकसभा चुनावों से पहले कई नेता दूसरी पार्टियों का दामन थाम रहे हैं। बात अगर जेजेपी की करें तो अबतक कई नेताओं के इस्तीफे मिलने के बाद जेजेपी को झटके लगे हैं। वहीं अब जेजेपी के प्रदेश सचिव नरेश जून ने कांग्रेस का दमन थाम लिया है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा, बहादुरगढ़ से विधायक राजेंद्र सिंह जून और विधायक राव दान सिंह की मौजूदगी में नरेश जून ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की है।

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने नरेश जून को पार्टी में पूरा मान सम्मान देने का वायदा किया है। इस मौके पर सांसद जितेंद्र हुड्डा ने कहा कि पिछले डेढ़ साल के दौरान कांग्रेस का कुनबा खूब बढ़ा है। 38 पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद और मौजूदा सांसद कांग्रेस में शामिल हुए हैं। सांसद दीपेंद्र हुड्डा का कहना है कि इस समय प्रदेश में कांग्रेस की लहर है। उन्होंने दावा किया है कि आने वाले लोकसभा चुनाव और फिर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की भारी बहुमत से जीत होगी।

PunjabKesari

भाजपा पर दीपेंद्र ने साधा निशाना

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने देश और प्रदेश की भाजपा सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। इतना ही नहीं प्रदेश भर में जननायक जनता पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का विरोध किए जाने पर भी सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने निशाना साधा। सांसद दीपेंद्र हुड्डा का कहना है कि जेजेपी और भाजपा नेताओं ने सरकार रहते हुए जनता के काम नहीं किए इसलिए उन्हें लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। दीपेंद्र हुड्डा का कहना है कि हर वर्ग भाजपा सरकार से परेशान है। उन्होंने लोगों से इन नेताओं का गांव में विरोध करने की बजाय वोट की चोट से विरोध करने की बात कही है। दीपेंद्र हुड्डा का कहना है कि गांव में इन नेताओं की एंट्री रोकने की बजाय इन्हें वोट न देकर लोकसभा की एंट्री रोकनी चाहिए।

अरविंद शर्मा पर दीपेंद्र का निशाना

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ अरविंद शर्मा पर भी जमकर निशाना साधा और उन्हें फिसड्डी सांसद भी कह कर संबोधित किया। सांसद दीपेंद्र हुड्डा का कहना है कि डॉक्टर अरविंद शर्मा रोहतक लोकसभा क्षेत्र से सांसद रहते हुए भी अपनी सांसद निधि का इस्तेमाल नहीं कर पाए और सबसे पीछे रहे गए। सांसद रहते हुए डॉक्टर अरविंद शर्मा लोगों के बीच नहीं गए इसलिए उन्हें अब लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने अपने कार्यकाल के दौरान रोहतक लोकसभा क्षेत्र में हुए ताबड़तोड़ विकास कार्य भी गिनवाए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Related News

static