नारनौल जेल में बंद कुख्यात अपराधी की हत्या की साजिश का खुलासा
punjabkesari.in Friday, Dec 23, 2016 - 04:42 PM (IST)

नारनौल (संतोष): पिछले करीब एक दशक से प्रदेश के सबसे शांतिप्रिय जिला महेंद्रगढ़ में गैंगवार की एक के बाद एक हुई घटनाओं से इस जिले के लोग सहम गए हैं। आपसी रंजिश के चलते पिछले तीन साल के दौरान तो गैंगवार की घटनाएं इतनी बढ़ी हैं कि गवाह सहित वांछित अपराधी सरेआम गोलियों से भूने जा चुके हैं। इस जिला में हुई गैंगवार की घटनाओं के पीछे गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू व कुलदीप उर्फ डाक्टर के ही गुटों के नाम सामने आते हैं।
इन दोनों गुटों में गैंगवार इस कदर तक पहुंच गई है कि इन अपराधियों को ही अंदाजा नहीं है कि ये आपस में किस कदर एक दूसरे को ठिकाने लगाने की योजना बना रहे हैं। 3 दिन पहले नारनौल के पड़ोसी राजस्थान के जिला अलवर के गांव ततारपुर के टहकणी से गिरफ्तार किए गए एक कुख्यात अपराधी लादेन ने नारनौल जिला जेल में बंद गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू की हत्या की योजना का बड़ा खुलासा किया है।
वहां की पुलिस को दिए गए बयान में लादेन ने कहा कि उसने ऑस्ट्रियन पिस्टल से चीकू को ठिकाने लगाने के लिए चीकू के प्रतिद्वंद्वी गैंगस्टर कुलदीप उर्फ डाक्टर के साथ मिलकर योजना बनाई थी। ततारपुर पुलिस चौकी के इंचार्ज विनोद सांखला से मोबाइल पर हुई बातचीत के अनुसार गिरफ्तार लादेन ने योजना का खुलासा करते हुए यू.पी. पुलिस से सांठ-गांठ के अलावा यू.पी. के एक पूर्व मंत्री के घर जाने जैसे चौंकाने वाली जानकारी भी दी है।
लादेन ने अलवर जिला पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में राज उगलते हुए बताया कि उन्होंने यू.पी. पुलिस से सांठगांठ करके करीब सवा साल पहले यू.पी. के आगरा टोल पर हुई गैंगवार की घटना में चीकू नाम जुड़वाकर उसे यू.पी. पुलिस द्वारा प्रोडक्शन वारंट पर यू.पी. ले जाकर गोलियों से भूनने की योजना बनाई थी। ततारपुर पुलिस चौकी प्रभारी ने यह भी बताया कि गिरफ्तार किया लादेन तथा महेंद्रगढ़ जिला का गैंगस्टर कुलदीप उर्फ डाक्टर अलवर जिला के किशनगढ़बास जेल में बंद थे। इन दोनों को 29 अक्तूबर को 3 चालानी गार्ड अलवर के सामान्य अस्पताल में दिखाने ले गए थे। इस दौरान ये लादेन व डाक्टर फरार हो गए थे।