नारनौल में बिजली चोरी पकड़ने पर बवाल, महिला पुलिस कर्मियाें के साथ की मारपीट, गाड़ी पर पेट्रोल डाला

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 06:00 PM (IST)

नारनौल (भालेंद्र यादव): शहर में बिजली चोरी पकड़ने के लिए गई बिजली विभाग की टीम और डायल 112 की पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। इस हमले में आरोपियों ने पुलिस की गाड़ी पर भी पेट्रोल डालने का प्रयास किया। वहीं एक महिला ने महिला पुलिस कर्मी के बाल पकड़ लिए। इस पर लोगों ने बीच बचाव करने की कोशिश भी की, लेकिन काफी मशक्कत के बाद छुड़वा सके। 

जानकारी के अनुसार शहर की भूप कालोनी में शुक्रवार दोपहर को बिजली चोरी की शिकायत मिलने के बाद बिजली निगम के एसडीओ मोहम्मद अजहरुद्दीन के नेतृत्व में टीम गई थी। टीम जब रतन नामक व्यक्ति के घर पहुंची थी, लेकिन बिजली निगम की टीम को घर के अंदर नहीं जाने दिया, जिसके बाद बिजली निगम की टीम ने डायल 112 को फोन कर बुलाया। मौके पर डायल 112 की टीम भी पहुंची। टीम ने पुलिस को बताया कि वे यहां बिजली चोरी की शिकायत मिलने के बाद आए हैं। लेकिन गेट पर खड़ी महिलाएं अंदर नहीं जाने दे रही है। 

इस पर एएसआई बिमला ने महिलाओं से कहा कि उनको अंदर क्यों नहीं जाने दे रही है, तब महिलाओं ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। जब बीच बचाव किया तो एक युवक अंदर से एक बोतल में पेट्रोल लेकर आ गया ,जिसके बाद उसने पेट्रोल महिला पुलिस कर्मियों और गाड़ी पर डालने की कोशिश की।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static