नरवाना को मिली 136 करोड़ की सौगात,विधायक रामनिवास ने नारियल फोड़ कर किया शिलान्यास

10/2/2023 8:39:30 PM

नरवाना(गुलशन चावला): नरवाना की 50 साल पुरानी सीवरेज व पानी की समस्या जल्द ही खत्म हो जाएगी। नरवाना के विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने आज नारियल फोड़ कर 136 करोड़ की परियोजना का शिलान्यास कर जनता को सौगात दी है। जिसका काम शुरू कर दिया गया  है। इस परियोजना के बाद नरवाना शहर का सीवरेज व बरसात का पानी धनोरी ड्रेन में छोड़ा जाएगा। नरवाना की जनता पिछले 50 सालों से पानी की निकासी न होने के कारण सड़कें तालाब का रूप धारण कर लेती थी।

वहीं नरवाना के विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का इस सौगात के लिए आभार जताया। सुरजाखेड़ा ने कहा कि नरवाना में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए हाईवे के मुख्य चौक पर लाल बत्ती व सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। जिसके टेंडर कर दिए गए है। इससे अपराध व सड़क दुर्घटनाओं पर अकुंश लगेगा। वहीं जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता ने कहा नरवाना शहर के लिए यह 136 करोड़ रुपए का सीवरेज पानी का मास्टर प्लान अगले 75 साल की सीवरेज पानी की समस्या का समाधान करेगा।  

      (हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 

       (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 

Content Editor

Ajay Kumar Sharma