नरवाना की निधि ने दसवीं में हासिल किया तीसरा स्थान, पिता के निधन के बाद मां ने दिखाई हिम्मत

punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 09:30 PM (IST)

नरवाना (गुलशन चावला) : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में एसडी महिला महाविद्यालय स्कूल की छात्रा निधि ने 10वीं में जींद जिले में टॉप किया है, जबकि प्रदेशभर में तृतीय स्थान पर रही है। निधि ने 500 में से 495 अंक हासिल कर यह उपलब्धि हासिल की है।

हरियाणा में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा निधि ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त का समाचार मिलते ही बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है। निधि नरवाना के सच्चा खेड़ा गांव की रहने वाली है। उनके घर बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है।

सोशल मीडिया से बनाई दूरी- निधि

निधि ने कहा वह  स्कूल से आने के बाद 8 घंटे पढ़ाई करती थी व पढ़ाई के दौरान सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखी। सेल्फ स्टडी करके ही निधि ने ये मुकाम हासिल किया है। निधि नॉन मेडिकल से पढ़ने की इच्छा जाहिर की है। 

PunjabKesari

बेटा-बेटी में कभी नहीं किया भेदभाव- सरला

निधि की मां सरला ने बताया कि बेटी की इस उपलब्धि पर मुझे नाज है। निधि के पिता का निधन हो चुका है। मैनें दोनों बच्चों (बेटा-बेटी) कड़ी मेहनत करके पालन पोषण किया है। मैं चाहती हूं अपने पापा का नाम रोशन करें।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static