करनाल पुलिस को मिली सफलता, शराब बनाने के सामान सहित नशा तस्कर काबू

5/19/2017 2:00:59 PM

करनाल(कमल मिड्ढा):पिछले दिनों पुलिस महानिदेशक हरियाणा बी.एस. संधु ने अपने करनाल दौरे पर नशा कारोबार पर लगाम लगाने के बारे में निर्देश दिए। जिस पर पुलिस अधीक्षक करनाल जश्नदीप सिंह रंधावा के मार्गदर्शन पर पुलिस ने जिले में नशे के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया। जिसके तहत सी.आई.ए-2 युनिट द्वारा सुरक्षा शाखा करनाल के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए थाना सदर करनाल के गांव बुढ़ाखेड़ा के एक निर्माणाधीन मकान से नशा तस्कर को काबू किया गया। पुलिस ने उनके कब्जे से 43 किलोग्राम लाहन व 109 बोतल अवैध शराब और अवैध शराब बनाने की इलेक्ट्रॉनिक भट्टी व अन्य सामान बरामद किया।

इस विषय में जानकारी देते हुए सी.आई.ए-2 इंचार्ज निरीक्षक जसपाल सिंह ने बताया कि कल शाम जैसे ही उन्हें सूचना प्राप्त हुई तो उन्होंने तुरंत बिना कोई देरी किए सुरक्षा शाखा की टीम को साथ लेकर संबंधित स्थान पर रेड मारी और वहां से आरोपी मलकीत सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह वासी गांव बुढ़ाखेड़ा को भट्टी से शराब निकाले रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। जबकि आरोपी का दूसरा साथी एवं भाई गुरमीत सिंह पुलिस के आते ही दीवार कूदकर भागने में कामयाब हो गया, जिसे बहुत जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।  पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी को आज अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि और पूछताछ की जा सके।