नशा मुक्ति केंद्र से बंधक 51 लोगों को छुड़वाया, बयां की दर्द भरी दास्तां

11/8/2017 11:53:52 AM

साढौरा(सतपाल):अवैध चल रहे जीवन ज्योति नशा मुक्ति केन्द्र में सी.एम.ओ डा.राजेन्द्र प्रशाद के नेतृत्व में डाक्टरों के दल ने रेड की। सूचना पर पुलिस पार्टी भी नशा मुक्ति केन्द्र पहुंची। चिकित्सक दल सहित थाना प्रभारी सचिन ने जब नशा मुक्ति केंद्र में जब मरीजों से बातचीत की तो वह सभी फूट फूट कर रोने लग गए। उन्होंने बताया कि उनके साथ मारपीट की जाती है। उनसे मजदूरी करवाई जाती है। नशा मुक्ति केन्द्र में कोई भी डाक्टर व काऊंसलर नहीं था। सी.एम.ओ. डा.राजेन्द्र ने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र अवैध रूप से चल रहा था।

पूर्व सैनिक बराड़ा निवासी सुरेन्द्र सिंह जो कि कारगिल वार में शामिल था, ने बताया कि नशा मुक्ति केन्द्र वाले उनसे 16 से 18 घंटे काम लेते है। उसने बताया कि केन्द्र के संचालकों की पिटाई से अनेक घायल हो चुके हैं। लक्की, राकेश, मनोज एवं प्रदीप ने बताया कि तंग आकर वह आत्महत्या की सोच रहे थे। उन्होंने बताया कि ट्रेनर अक्सर केन्द्र के बाहर बैठकर नशा करते थे तथा नशा करने के बाद उनके साथ मारपीट करते थे। नशा मुक्ति केन्द्र से 51 लोगों को पुलिस अपने साथ ले आई। ए.एस. आई. दिलबाग सिंह ने बताया कि मरीजों के ब्यान पर नशा मुक्ति केन्द्र के संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कुछ अभिभावक सूचना पाकर केन्द्र में पहुंचे और अपने साथ ले गए। 

कपड़े उतार करके दिखाए घाव 
नशा मुक्ति केन्द्र से छुड़वाए गए लोगों ने कपड़े उतार कर चिकित्सकों एवं पुलिस को पिटाई के निशान दिखाए।