मिट्टी की कुश्ती को प्रोत्साहन देने के लिए करवाई जाएगी राष्ट्रीय चैंपियनशिप

7/31/2021 4:53:12 PM

बहादुरगढ(प्रवीण धनखड़): आधुनिक कुश्ती के दौर में मिट्टी कुश्ती पिछड़ती नजर आ रही है, जबकि हकीकत ये है कि मिट्टी की कुश्ती ही आधुनिक कुश्ती की जनक है।   भारतीय शैली कुश्ती एसोसिएशन ऑफ इंडिया की बैठक में ये फैसला लिया गया है कि अब मिट्टी की कुश्ती को प्रोत्साहन देने के लिए राष्ट्रीय चैंपियनशिप करवाई जाएगी। भारतीय शैली यानी मिट्टी की कुश्ती के लिए अलग संगठन  है, जिसके प्रधान पूर्व विधायक नफे सिंह राठी है।

राठी ने बताया कि मिट्टी की कुश्ती की नेशनल चैंपियनशिप भार वर्ग के हिसाब से दिसबंर महीने में हरियाणा में ही करवाई जाएगी। नेशनल चैंपियनशिप में हिन्द केसरी का खिताब भी दिया जाएगा। इसी तरह जूनियर नेशनल चैंपियनशिप भी करवाई जाएगी। जूनियर नेशनल जम्मू में ओक्टुबर महीने में करवाई जाएगी। राठी ने बताया कि विश्व के 75 देश मिट्टी की कुश्ती को मान्यता दे चुके है और जल्द सरकार की मंजूरी के बाद मिट्टी की कुश्ती का भी वर्ल्ड चैंपियन बनने लगेगा। उन्होंने ओलंपिक में गए भारतीय कुश्ती दल को बधाई दी और उम्मीद जताई कि भारत के पहलवान ओलंपिक मैं पदक जीतकर लौटेंगे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha