कोरोना से बचाव के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने शुरू किया जागरूकता अभियान

4/8/2020 9:30:34 AM

चंडीगढ़ : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हरियाणा ने साफ-सफाई, व्यक्तिगत स्वच्छता, हाथ धोने, सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टैंसिंग के बारे में लोगों को शिक्षित और जागरूक करने के लिए अभियान शुरू किया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हरियाणा के मिशन निदेशक प्रभजोत सिंह ने बताया कि इस अभियान के लिए उप-निदेशक (सीनियर स्केल), बाल स्वास्थ्य डा. सिम्मी, वरिष्ठ लेखा अधिकारी-एन.एच.एम. संजीव जैन और स्वास्थ्य एवं तंदुरुस्ती केंद्र के कार्यक्रम अधिकारी डा. प्रवीण बूरा की अध्यक्षता में तीन टीमों का गठन किया गया है।

इन तीन टीमों द्वारा विभिन्न परिवारों को लगभग 3000 मास्क और 864 साबुन वितरित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस अभियान को मजबूत बनाने के लिए मजदूरों, झुग्गीवासियों, निर्माण स्थलों पर रहने वाले मजदूरों, सब्जी विक्रताओं, रेहड़ी वालों और पुलिसकर्मियों को मास्क वितरित किए गए हैं। इसके अलावा, इन क्षेत्रों में साबुन भी वितरित किए गए और उन्हें हाथ धोने का तरीका बताया गया। उन्हें व्यक्तिगत स्वच्छता, सैनिटाइजेशन,  सोशल डिस्टैंसिंग और मास्क पहनने के बारे में भी जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि निकट भविष्य में भी जागरूकता अभियान जारी रखा जाएगा।

Edited By

Manisha rana