नेशनल जस्टिस डिपार्टमेंट संस्था ने दिए सांघी अस्पताल को सील करने के आदेश

8/4/2018 2:00:52 PM

रोहतक: छोटूराम चौक स्थित सांघी अस्पताल के रजिस्ट्रेशन को लेकर मेडिकल काऊंसिल ऑफ इंडिया से जानकारी मांगी तो पता चला कि वहां इस नाम से कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है। यहां तक कि निगम की तरफ से भी भवन की एन.ओ.सी. के बारे में भी जानकारी मांगी गई तो निगम की तरफ से उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई। साथ ही अस्पताल के बारे में कुछ अन्य जानकारियां भी आर.टी.आई. के माध्यम से निकाली गई है जो आश्चर्यचकित करने वाली है। सांघी अस्पताल पूर्ण रूप से फर्जी तरीके से चल रहा है, जिसके बारे में कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया जाएगा। 

यह कहना है हरियाणा पंजाबी स्वाभिमान संघ के प्रदेशाध्यक्ष हेमंत बक्शी का। वे शुक्रवार को पीड़ित परिवार के साथ पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सांघी अस्पताल में पिछले दिनों एक सवा साल के बच्चे की डाक्टर की लापरवाही के कारण मृत्यु हो गई थी, जिसे इंसाफ दिलाने के लिए पीड़ित आज तक भटक रहे हैं। ऊपर से डा. सांघी ने पीड़ित परिवार व उनके खिलाफ झूठी धाराओं के तहत केस दर्ज करवा रखा है। उन्हें सरकार की तरफ से अभी तक कोई सहायता नहीं मिली है। कई बार मंत्रियों से गुहार लगा चुके है। यहां तक कि मुख्यमंत्री से भी मिल चुके है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। उन्हें महज कार्रवाई करवाने का आश्वासन ही मिलता रहता है।

Rakhi Yadav